Last updated on March 8th, 2025 at 09:13 pm
Vantara: नमस्ते दोस्तों आज मै वनतारा की ओर से आप के लिए लाया हु एक जबरदस्त जानकारी यह जानकारी एक जानी मानी बॉलीवुड ऐक्ट्रेस के बारे मे है जिसका बॉयफ्रेड अमेरिका से है ओर सबसे अच्छी बात यह है की वह वनतारा एनिमल रेस्क्यू सेंटर जामनगर की ओर से काम करते वह एक प्रकृति ओर वन्यजीव प्रेमी है तो आइए जानते है अनन्या पांडे के बॉयफ्रेंड ओर वनतारा के वंतारीयन के बारे मे आर्टिकल पूरा पढ़े आपको सम्पूर्ण जानकारी देने की पूरी किशिश की गई है,आशा करते है आप को यह जानकारी पसंद आएगी।
अनन्या पांडे के बॉयफ्रेंड का नाम वॉकर ब्लैंको है उनको ओर अनन्या को अनंत अंबानी ओर राधिका मर्चेन्ट की शादी मे उन्हे साथ देखा गया था। जब हर कोई सोच रहा था की यह लड़का कौन है जिसने अनन्या को इतना अपनी ओर आकर्षित किया है। तो हम ने आप के लिए वॉकर के बारे मे सारी जानकारी जुटाई है। जानने के किए आगे पढ़े ।
वॉकर ब्लैंको अमेरिका से है
वॉकर अमेरिका के रहने वाले है। अमेरिका मे शिकागो के इलिनॉइस से है। उनके फेसबूक प्रोफ़ाइल के अनुसार,उन्होंने अपना अधिकांश जीवन मियामी फ्लोरिडा मे बिताया है। वॉकर ब्लैंको ने अपनी स्कूली शिक्षा फ्लोरिडा के वेस्टमिंस्टर क्रिश्चियन स्कूल से की है।
वॉकर ब्लैंको पूर्व मॉडल रह चुके है
वॉकर का शोबिज जगत से भी नाता है। वह एक पूर्व मॉडल है ओर कई रिपोर्टों के अनुसार, अब वॉकर ब्लैंको जामनगर के वनतारा मे अंबानी परिवार के साथ काम करते है। हालाकी तह स्पष्ट नहीं है की उनका काम क्या है या वह इस काम के लिए भारत मे रहते है या नहीं।
Vantara: वॉकर ब्लैंको प्रकृति ओर वन्यजीव प्रेमी है
उनके सोशल मीडिया पर एक नजर डालने से पता चलता है की वॉकर ब्लैंको को वन्यजीव से कितना प्यार है। वह अपने टाइमलाइन पर सांपों से लेकर तोते ओर मगरमच्छ तक के साथ विदेशी जानवरों की तस्वीरे पोस्ट करते रहते है।
वॉकर को यात्रा करना बहुत पसंद है
वॉकर ब्लैंको पूर्व मॉडल है वह एक शानदार जीवन जीते है ओर एक शौकीन यात्री है। वह अपने Instagram पर अपनी यात्राओ की तस्वीरे पोस्ट करते रहते है,जिस पर 16000 से ज्यादा Followers है। इसमे उनकी स्कूबा डाइविंग नौका पर हाईकिंग खूबसूरत सूर्यास्त को देखकर मंत्रमुग्ध होते हुवे ओर समुद्र के किनारे जीवन का आनंद लेते हुवे तस्वीरे है,