कब होगा होलिकादहन और किस दिन मनाई जाएगी रंगों की होली
फाल्गुन का महीना चल रहा है लोगों को अब बस होली बेसब्री से इंतजार है
लेकिन इसकी तारीख को लेकर कई लोगों के मन में अभी भी कंफ्यूजन की स्थिति बनी हुई है की होली कब है
फाल्गुन के माह में देशवासियों को होली का बेसब्री से इंतजार रहता है
देश में दो जगह की होली बेहद खास मानी जाती है,
पहले ब्रज की होली और दूसरी काशी कीहोली। काशी की होली भस्म की होली कही जाती है
इस दिन नागा साधु और अघोरी साधु भस्म से होली खेलते हैं
कहा जाता है कि काशी में पूरे देश से एक दिन पहले होली मनाई जाती है
चैत्र कृष्ण प्रतिपदा में होने के चलते 15 मार्च को पूरे देश में रंगों का त्योहार होली मनाई जाएगी
5 मार्च को उदयातिथि में प्रतिपदा दोपहर 12:48 बजे तक रहेगी