Kanpur Zoo में बर्ड फ्लू का अलर्ट: बब्बर शेर की तबीयत बिगड़ी, 7 दिनों के लिए चिड़ियाघर बंद

🗓️ Published on: May 14, 2025 3:32 pm
Kanpur Zoo

गोरखपुर चिड़ियाघर में एक मादा बाघिन की बर्ड फ्लू से मौत के बाद अब Kanpur Zoo में भी खतरे की घंटी बज गई है। यहां एक बब्बर शेर की तबीयत अचानक बिगड़ गई है, जिसके शरीर में इंफेक्शन के लक्षण पाए गए हैं। संभावित खतरे को देखते हुए प्रशासन ने 13 मई से 19 मई 2025 तक के लिए Kanpur Zoo को आम दर्शकों के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया है।

जानवरों और पर्यटकों की सुरक्षा सर्वोपरि

Kanpur Zoo प्रशासन का कहना है कि यह निर्णय पूरी तरह एहतियात के तौर पर लिया गया है ताकि जानवरों और आगंतुकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। चिड़ियाघर की निदेशक श्रद्धा यादव ने बताया कि बीमार बब्बर शेर “पटौदी” के ब्लड, लिवर और पैंक्रियाज में संक्रमण मिला है। हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि यह संक्रमण बर्ड फ्लू के कारण है या किसी अन्य वजह से।

शेर की हालत पर रखी जा रही है कड़ी निगरानी

बीमार शेर को लगातार मेडिकल निगरानी में रखा गया है और उसे ड्रिप द्वारा पोषण दिया जा रहा है। अच्छी खबर यह है कि शेर अब भी पानी पी रहा है और दो दिनों में लगभग एक किलो मांस खा चुका है। उसकी ब्लड रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जो यह तय करेगी कि वास्तव में यह बर्ड फ्लू का मामला है या नहीं।

यह भी पढ़े: Ranthambore में दर्दनाक हादसा: बाघ ने रेंज अधिकारी को बनाया शिकार

बर्ड फ्लू को लेकर सतर्कता जरूरी

गौरतलब है कि गोरखपुर में हाल ही में बर्ड फ्लू से एक बाघिन की मौत हो चुकी है, जिससे पूरे प्रदेश में पशुपालन और वन विभाग अलर्ट मोड पर हैं। Kanpur Zoo प्रशासन ने सभी एहतियाती कदम उठाते हुए सफाई, सैनिटाइजेशन और मेडिकल जांच की प्रक्रिया को तेज कर दिया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment