Last updated on March 1st, 2025 at 04:52 pm
Holi 2025 : फाल्गुन का महीना चल रहा है लोगों को अब बस होली बेसब्री से इंतजार है लेकिन इसकी तारीख को लेकर कई लोगों के मन में अभी भी कंफ्यूजन की स्थिति बनी हुई है की होली कब है
फाल्गुन के माह में देशवासियों को होली का बेसब्री से इंतजार रहता है। देश में दो जगह की होली बेहद खास मानी जाती है, पहले ब्रज की होली और दूसरी काशी कीहोली। काशी की होली भस्म की होली कही जाती है। इस दिन नागा साधु और अघोरी साधु भस्म से होली खेलते हैं। कहा जाता है कि काशी में पूरे देश से एक दिन पहले होली मनाई जाती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि कब होगी होलिका दहन और कब है होली?
Holi 2025 : कब होगी होलिका दहन और कब है होली?

काशी हिंदू यूनिवर्सिटी में ज्योतिष विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर विनय कुमार पांडे व प्रोफेसर गिरजा शंकर त्रिपाठी ने एक समाचार पत्र को दिए इंटरव्यू में बताया कि इस बार फाल्गुन पूर्णिमा 13 मार्च को सुबह 10:02 बजे जलेगी जो अगले दिन 14 मार्च को सुबह 11:11 बजे तक रहेगी। रात्रि व्यापिनी पूर्णिया में होलिका दहन की परंपरा के कारण 13 मार्च की रात को ही होलिका दहन होगा।
इसी के साथ काशी में होलिकाउत्सव का भी आरंभ हो जाएगा। वही चैत्र कृष्ण प्रतिपदा में होने के चलते अगले दिन 15 मार्च को पूरे देश में रंगों का त्योहार होली मनाई जाएगी। 15 मार्च को उदयातिथि में प्रतिपदा दोपहर 12:48 बजे तक रहेगी।
काशी के ज्योतिषाचार्य ने आगे कहा कि 13 मार्च को पूर्णिमा की तिथि सुबह 10:02 बजे आरंभ होगी साथ ही इसके भद्रा भी लग जाएगी, जो रात 10:37 खत्म होगी। क्योंकि होलिका दहन भद्रा में वर्जित है, ऐसे में 10:37 के बाद ही होलिका दहन किया जाएगा।
काशी में पहले क्यों होती है होली
जानकारी दे दे की काशी में होलिका दहन के बाद सुबह होते ही 64 योगिनियों यानी 64 देवी का दर्शन व परिक्रमा करते हुए होली खेलने की परंपरा है। यह परिक्रमा व पूजन होलिका दहन के ठीक सुबह ही शुरू हो जाती है। यही कारण है कि काशी में पूर्णिमा हो या प्रतिपदा होलिका दहन होते ही होली खेलना शुरू कर देते हैं, ऐसे में कई बार ऐसा होता है कि पूरे देश से पहले काशी में होली मनाई जाती है।
यह भी पढ़े : 84 years of marriage, more than 100 grandchildren; this Brazilian couple made a world record
Disclaimer
यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोकमान्यताओं पर आधारित है इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है vantara news एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।
यह भी पढ़े : Taj Mahotsav 2025: ताज महोत्सव कब से शुरू हो रहा है? जानिए एंट्री टिकट से लेकर सफर तक की पूरी जानकारी
FAQ
What is the real date of Holi?
The date of Holi varies from year to year, but it’s usually celebrated in late February or early March. It’s celebrated on the full moon day of the Phagun month in the Hindu calendar.
Where is Holi in 2025?
Holi 2025 date and timing
According to Drik Panchang, this year Holi will be celebrated on Friday, March 14, 2025. The Purnima tithi will begin at 10:35 AM on March 13, 2025 and will end at 12:23 PM on March 14, 2025.
What are the 2 days of Holi?
On the evening of the first day, a bonfire is lit and raw coconut and corn are offered to the fire. The second day is the festival of colour or “Dhuleti”, celebrated by sprinkling coloured water and applying colours to each other.