Aadhar card update: आप के आधार कार्ड से कौन-सा मोबाइल नंबर लिंक है यह पता लगाने का आसान तरीका 

Aadhar card update: अगर आप चेक करना चाहते हैं है की आप के आधार कार्ड पर कौन सा  मोबाइल नंबर लिंक है तो चलो जानते है बेहद आसान तरीका है । आई ये आप को बताए की कौनसा स्टेप फॉलो करने होंगे। 

आधार कार्ड अब सबसे जरूरी दस्तावेज मे से एक बन गया है। यह न सिर्फ अपनी पहचान साबित करने के लिए identity proof के रूप मे काम करता है,बल्कि address proof के लिए भी यूज किया जाता है। हालाकी आधार से जुड़ी की सेवाओ का लाभ उठाने के लिए आप का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अनिवार्य हो जाता है। अगर आधार कार्ड वेरीफिकेशन के दौरान आप के फोन पर ( OTP वन टाइम पासवर्ड ) नहीं मिल रहा है तो संभव है की आपके आधार से पुराना कोई मोबाइल नंबर लिंक होसकता है। ऐसी परिस्थिति मे आप को जल्द से जल्द आपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर को चेक करना चाहिए ओर अगर जरूरी हो तो उस मोबाइल नंबर को अपडेट करना चाहिए। 

अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर को कैसे चेक करे?

अगर आप चेक करना चाहते है की आप के आधार कार्ड से कौनसा मोबाइल नंबर लिंक है तो नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करे। 

 UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाइए 

अपने स्मार्ट फोन या कम्पुटर या फिर लेपटोप मे UIDAI की आधिकारिक वबसाइट (https ://UIDAI.GOV.IN)ओपन करे। 

भाषा का चयन करे 

वेबसाइट खुलने के बाद अपनी पसंदीदा भाषा का चयन करे जिस भाषा को आप आसानी से पढ़ सको ओर समज सको। 

आधार सर्विसेज (aadhaar services) सेक्शन पर जाइए 

यह पेज स्क्रॉल करे ओर aadhaar services ऑप्शन पर क्लिक करे। 

यह भी पढ़े: Ration card new rules 2025 : 20 फरवरी से राशन कार्ड घारक को मिलेगा बड़ा फायदा जाने नया नियम

Verify aadhaar ऑप्शन सिलेक्ट करे 

Verify aadhaar पर क्लिक करे जिससे आप अपने आधार नंबर की वैधता validity की जांच कर सकते है। 

आधार कार्ड नंबर ओर कैपचा ऐन्टर करे 

दिए गए बॉक्स मे 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर टाइप करे। कैपचा कोड भरे proceed पर क्लिक करे। 

आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी देखे 

अगर आपका आधार कार्ड नंबर मान्य है तो स्क्रीन पर आपके आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी दिखाई देगी। जिसमे आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के लास्ट तीन अंक भी शामिल होंगे। अगर आप को अपना नंबर याद होगा तो आप तीन अंकों से आप उस नंबर को पहचान लेंगे की आपने जो 12 अंकों वाला आधार नंबर डाला उसके साथ कौनसा मोबाइल नंबर लिंक है। 

यह भी पढ़े: Ayushman Card 2025 Update: एक परिवार में कितने लोगों का बन सकता है आयुष्मान कार्ड जाने संपूर्ण जानकारी 

अगर आपका पुराना मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक है तो Aadhar card update कैसे करे? 

अगर आप के आधार कार्ड से पुराना मोबाइल नंबर लिंक है ओर आप उस नंबर को update करना चाहते है तो आप को आधार सेवा केंद्र ( aadhaar enrollment/update center ) पर जाना होगा। वहा आप नया मोबाइल नंबर अपडेट करवा सकते है,जिससे आप को otp ओर अन्य वेरीफिकेशन सेवाओ का फायदा मिलता रहेगा।   

Leave a Comment