ये है दुनिया का सबसे महंगा गुलाब, खरीदने के लिए बिकनी पड़ सकती है अपनी सारी संपत्ति
क्यू है करोड़ों मे किंमत
सबसे चौकाने वाली बात यह है की गुलाब तीन साल तक सूखता नहीं है न मुरजाता है
यही कारण है कि इसकी कीमत करोड़ों में है। हालाँकि, समय के साथ इस गुलाब की कीमत थोड़ी कम है, लेकिन फिर भी यह आज भी सबसे महंगे फूलों में से एक है।
गुलाबों का राजा
कहा जाता है की इसकी किंमत आज भी 15.8 मिलियन अमेरिकी डॉलर है
इस गुलाब की किंमत भारतीय रुपये मे 130 करोड़ रुपये तक पहुँच सकती है इसी लिये इस फूल को गुलाब का राजा कहा जाता है
इस गुलाब को खरीदने का सपना वही लोग देख सकते है जिसके पास यापार दौलत है
यह गुलाब के फूल का नाम है जुलीयट रोज दुनिया का सबसे महंगा गुलाब